कालाढूंगी-चकलुआ के गुलजारपुर में गुलदार का हमला-दो घायल-
रामनगर। वन प्रभाग कालाढूंगी वन रेंज के अंतर्गत ग्राम चकलुआ के गुलजारपुर में गुरुवार की दोपहर एक महिला और युवक पर गुलदार ने हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। दोनों को कालाढूंगी के समुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया है।बता दें कि रामनगर वन प्रभाग के कालाढूंगी वन रेंज के अंतर्गत ग्राम सभा चकलुआ के गुलजारपुर बंकी में एक युवक और युवती पर गुलदार ने हमला कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वही ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी में भर्ती कराया गया है।गुरुवार की दोपहर अपने घर गुलजारपुर जा रहे ट्यूबवेल ऑपरेटर युवक सुभाष चंद्र पर गुलदार ने हमला कर दिया।हमलें मैं चेहरे व गर्दन में गुलदार ने गहरे घाव किए हैं। वहीं पास में ही महिला मीना देवी पर बकरी चराने के दौरान गुलदार उस पर भी हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है. रामनगर वन प्रभाग कालाढूंगी रेंज अधिकारी अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि गुलदार द्वारा हमला किया गया है।हमला किन परिस्थितियों में किया गया है इसकी जांच की जा रही हैं और वन विभाग द्वारा क्षेत्र मे गश्त बढ़ाई जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com