कलयुगी बेटे ने की जमीन बंटवारे को लेकर पिता पर फायरिंग, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

रुड़की। जमीन बंटवारे से नाखुश एक कलयुगी पुत्र ने पिता पर फायर झोंक दिए साथ ही छोटे भाई को भी जान से मारने की धमकी दी पीड़ित पिता द्वारा पुलिस को तहरीर देकर अपने छोटे पुत्र तथा अपनी जान मल की रक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा जट्ट निवासी इसम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके दो पुत्र हैं उसका बड़ा पुत्र अंकित उसके कहने सुनने में नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी उसने अपनी जमीन तथा घर से उसके हिस्से की जमीन उसे बांट कर अलग कर दिया है लेकिन आरोपी अपने हिस्से में आई जमीन वह घर से खुश नहीं है जिसके चलते वह लगातार उससे तथा उसके छोटे पुत्र सूरज के साथ लड़ाई झगड़े पर आमादा रहता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो हफ्ते पहले ही हुई थी शादी -हार्ट फेल से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़


पीड़ित का कहना है कि पांच नवंबर को उसे पता चला कि उसके खेत को अंकित जोत रहा है खेत में पहुंचा था उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ अभद्रता करते हुए उसे वहां से भाग जाने के लिए कहा जब वह नहीं गया तो आरोपी ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे वह घबराकर वहां से भागा उसके पीछे आरोपी भी घर तक उसके पीछे ही भागता रहा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कमरे में फांसी लगाकर विवाहिता ने दी जान, डेढ़ साल की बच्ची की चीख पर खुली घटना


आरोप है कि छत पर चढ़कर उसके द्वारा देशी तमंचे से फायर कर उसके छोटे बेटे सूरज को भी जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में इंस्पेक्टर राजीव रौथाण का कहना है कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119