खुसखबरी…अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में पहाड़ के लोगों को जल्द ही मिलेगी एमआरआई की सुविधा

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा।  अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में अब जल्द ही मरीजों को एमआरआई की सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा सभी मेजर आपरेशन भी मेडिकल कॉलेज में ही होंगे। जिसका लाभ अल्मोड़ा की जनता के साथ ही पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिलों के लोगों को भी मिल सकेगा। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सी.पी भैसोड़ा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि एमआरआई मशीन के इंस्टालेशन का काम चल रहा है। अप्रैल दूसरे सप्ताह तक मेडिकल कॉलेज में एमआरआई की सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी। डॉ. भैसोड़ा ने बताया कि कुछ दिक्कतों के चलते मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में मेजर आपरेशन नहीं हो पा रहे है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अप्रैल फर्स्ट से आर्थाे समेत अन्य मेजर आपरेशन शुरू कर दिए जाएंगे, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रिसिंपल डॉ. भैसोड़ा ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार सुधार हो रहा है। मेडिकल कॉलेज में अब कीमोथेरेपी की सुविधा मरीजों को मिलने लगी है। जबकि एनआईसीयू, पीआईसीयू, आईसीयू, डायलीसिस की सुविधा पहले से मिल रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119