जागेश्वर के ग्रामीण इलाकों में जल्द दौड़ेगी केएमओ बस       

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा-जागेश्वर क्षेत्र के कई गांवो में सार्वजनिक परिवहन सेवा न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विगत दिनों इस संबंध में केमू बस की मांग को ज्ञापन सौंपा था।

केमू के अधिशासी निदेशक हिम्मत सिंह नयाल ने बताया कि जागेश्वर क्षेत्र के ऐसे गांव को चिन्हित किया जा रहा है शीघ्र ही यहां तक बस सेवाओं का संचालन किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को यातायात सुविधा का लाभ मिल सके ज्ञातव्य है कि पर्वतीय क्षेत्र में उत्तराखंड परिवहन निगम व केमू की बसें ही एकमात्र सार्वजनिक परिवहन का साधन है तथा उनकी सेवाएं सीमित रूट हूं पर ही संचालित होने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है अब ग्रामीणों की मांग को देखते हुए  केमू इस क्षेत्र के सार्वजनिक परिवहन संचालन की योजना बना रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119