निजी बैंक के नाम पर लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा, पिता-पुत्री समेत चार के खिलाफ केस दर्ज

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। एक निजी बैंक के नाम पर लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पुलभट्टा पुलिस ने पिता-पुत्री समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। दो खाता धारकों ने सिविल जज किच्छा को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रधान मार्केट किच्छा स्तिथ एक निजी बैंक में अपना बचत खाता खुलवाया था। खाते में एक ने बारह हजार दौ सौ और दूसरे ने एक लाख तैंतालीस हजार चार सौ बावन रुपये जमा किए थे। आरोप है कि पैसे आवश्यकता पड़ने पर जब वह बैंक गए तो वहां ताला लगा हुआ था।

खोजबीन करने पर पता चला कि बैंक मैनेजर अंकिता और उसके पिता राकेश कुमार बैंक के अधिकृत अधिकारी हैं। वह दो अन्य कर्मचारियों के साथ उत्तरांचल कालोनी वार्ड 8 किच्छा में रहते हैं। आरोप है कि जब पीड़ितों की पत्नियां बैंक मैनेजर से रुपये मांगने उसके घर गयीं तो आरोपियों ने उन्होंने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी और पैसे देने से मना कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित की पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़छाड़ की। न्यायालय के आदेश पर पुलभट्टा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिलाओं की सुरक्षा और चिंता के दिखावटी ढोल पीटने वाली सरकार की कथनी और करनी में फर्क : खष्टी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119