लक्ष्मण ने किया शूर्पनखा का नासिका भेदन ।

खबर शेयर करें

कविता रावल
-कड़ाके की ठंड के बावजूद दर्शक उमड़े रामलीला देखने

महावीर रामलीला कमेटी चामाचौड के सौजन्य से चल रही रामलीला की सप्तम संध्या में रविवार को प्रभु राम का पंचवटी आगमन, सुर्पनखा द्वारा अपनी सुन्दरता का प्रदर्शन, वीर लक्ष्मण द्वारा उसका नासिका भेदन, प्रभु राम द्वारा खर दूषण वध, मारीच का कपट मृग बनना, रावण द्वारा छल से माता सीता का हरण, प्रभु राम द्वारा जटायु उद्धार तक की लीला का मंचन किया गया ।

सप्तम दिवस की संध्या में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी तरूण पंत एवम् रा शि संघ पिथौरागढ़ के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भंडारी व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य भुप्पी कार्की , मन्दिर कमेटी पाताल भुवनेश्वर के अध्यक्ष नीलम सिंह भंडारी ग्राम प्रधान सुकल्याडी मंगल सिंह कठायत , ग्राम प्रधान चचरेत महेंद्र सिंह महरा , क्रिकेट कोच सचिन डांगी , मन्दिर कमेटी पाताल भुवनेश्वर उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह भंडारी , संजू तिवारी , ललित सिंह रावल , निर्मल ततराड़ी , रोहित सिंह नेगी , राजू भट्ट आदि रहे । वही कड़ाके की ठंड के बावजूद रामलीला देखने दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है जिससे आयोजक मंडल के चेहरे खिले हुए हैं ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119