लालकुआं -संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। लालकुआं में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार संजय नगर, बजरी कंपनी निवासी कमल सिंह (40 वर्ष) पुत्र रंग बहादुर सिंह बीते दिवस अपने ससुराल बरेली स्थित परिवार के साथ गए थे। रात में भोजन करने के बाद सोने के उपरांत सुबह जब उनकी पत्नी ने जगाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठे। परिजनों ने तत्काल उन्हें राममूर्ति अस्पताल, भोजीपुरा ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कमल सिंह के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनके पीछे तीन नन्हीं बेटियां हैं। बताया गया कि कमल लालकुआं गेट पर गौला नदी की गाड़ियां चलाने का कार्य करते थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गढ़वाली में बोले पीएम मोदी –“देवभूमि उत्तराखंड का मेरा भाई बंधो, भैया भूली, आप सभी को मेरा नमस्कार”

शव को परिजन बरेली से लालकुआं लेकर आए, जिसके बाद दोपहर में चित्रशिला घाट, रानीबाग में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119