लालकुआं पुलिस ने मोटाहल्दू व लालकुआं से दो शराब तस्कर पकड़े

खबर शेयर करें

लालकुआं। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में लालकुआं पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई।

एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र व क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में कोतवाली लालकुआं पुलिस ने दो अलग–अलग स्थानों से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की उपचार के दौरान मौत

पहली कार्रवाई में, पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मोटाहल्दू स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने से श्रषिपाल पुत्र सुरेश निवासी कादरगंज परेरा, थाना फतेहगंज, जिला बरेली (उ.प्र.), हाल निवासी मोटाहल्दू, जिला नैनीताल, उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से कुल 138 टेट्रा पैक अवैध शराब बरामद की गई। इस संबंध में कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा संख्या 205/25 दर्ज किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला को सम्मोहित कर दो युवकों ने लाखों के जेवरात ठगे

इस गिरफ्तारी में उप निरीक्षक दीपक सिंह विष्ट, उप निरीक्षक जोगेन्द्र यादव, कांस्टेबल कमल विष्ट और कांस्टेबल आनंद पुरी शामिल रहे।

दूसरी कार्रवाई में, पुलिस ने चेकिंग के दौरान डार्बी ग्राउंड जंगल के पास से नरेश कुमार पुत्र रामलाल, निवासी राधिका विहार, थाना रुद्रपुर, जिला ऊधमसिंह नगर, उम्र 49 वर्ष को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से कुल 120 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। इसके विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा संख्या 204/25 दर्ज किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  वृद्ध जागेश्वर में यज्ञशाला का डीएम ने किया शुभारंभ

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अंजू यादव, कांस्टेबल कमल विष्ट और कांस्टेबल आनंद पुरी सम्मिलित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119