देर सायं ऑटो पलटा, चालक की मौत, तीन घायल
हल्द्वानी। बेलगढ़ के पास रविवार शाम एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें ऑटो चालक की मृत्यु हो गई और गंभीर घायल एक बच्चे को उपचार के लिए सुशीला तिवारी हल्द्वानी रिफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक टेंपो सायंकाल रामनगर से सवारी लेकर छोई जा रहा था, निकटवर्ती क्षेत्र बेलगढ़ मोड पर पलट गया, ऑटो में चार यात्री बैठे थे। घायलों को रामनगर सरकारी चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चालक संजय शर्मा 52 वर्ष निवासी भवानीपुर पंजाबी रामनगर को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया गया।
जबकि गंभीर घायल बालक मंगोली निवासी दिव्यांश 12 वर्ष को उपचार के बाद रामनगर से हल्द्वानी रिफर कर दिया गया है। घटना में गंगा देवी उम्र 72 वर्ष निवासी मंगोली भी चोटिल हुई जो ठीक है। बताया जाता है कि मृतक संजीव शर्मा की पत्नी का पूर्व में देहांत हो गया था और दो बड़े बच्चे हैं। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

भालू की दहशत : अमरूद-अखरोट के पेड़ काटने को मजबूर ग्रामीण