विधायक जीना ने किया तिमली चचरोटी ग्राम समूह पेयजल योजना का शिलान्यास

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

13 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाली योजना से बुझेगी 20 से अधिक ग्राम पंचायतों की प्यास

भिकियासैण (अल्मोडा़) विकास खण्ड स्याल्दे की बहु प्रतिक्षित पेयजल योजना तिमली, चचरोटी ग्राम समूह पेयजल योजना जिससे क्षेत्र की दर्जनों गांवों के हजारों लोगों की प्यास बुझेगी।
इस योजना के निर्माण पुनर्गठन की बर्षो पुरानी मांग रही।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुःखद...नौकुचियाताल के शिलौटी गांव में गुलदार ने महिला  को मार डाला


आज इस योजना के शुभारंभ हो जाने से
इस क्षेत्र के लोगों में खुसी की लहर व्याप्त है।
सल्ट बिधायक महेश जीना ने इस योजना के शुभारंभ करते हुए सभी को बधाई दी तथा बताया कि जलजीवन मिशन के अंतर्गत 13 करोड़ 22 लाख,75 हजार की स्वीकृति राशि से बनने वाली इस योजना से उदयपुर,भाकुडा,ग्वाली, पीपलगांव, अगासपुर, बसयी, भाकुड़ा तल्ला, जसपुर, तिमली, पिपौडा, पैठाना सिमलग्वैना,नगरगांव,भाटी,
कनाड़ी थौड,कनौडी आदि गांवों को पेयजल सुविधा का लाभ मिलेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  यूपी से बगैर सत्यापन के आकर रुद्रपुर बाजार में सजा दी दुकान, पुलिस ने की कार्रवाई


आज भाकुडा देबी मंन्दिर में आयोजित उद्धाटन समारोह में भाकुडा,ग्वाली रतखेत,पिलखी,की महिलाओं ने बिधायक महेश जीना का ढोल नगाड़ों व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
सभी ने इसके लिए बिधायक महेश जीना का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिधायक महेश जीना, अधिशाशी अभियंता पेयजल निगम सुनील जोशी,
भाजपा जिला महामंत्री एड0 पूरन रजवार,नव निर्वाचित भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुंदन लाल,ग्राम प्रधान भाकुडा ललित बिष्ट,कृपाल दत्त, पूर्व ब्लाक प्रमुख राधारमण उप्रेती, हर्देश मैहरा, हरीश रावत,प्रेम गिरी गोस्वामी,सुरेश आर्य,कृपाल सिंह,हेमा देबी,कमला देबी, सुनील बिष्ट,कल्याण सिंह,भवान सिंह, आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119