बसगांव दरमाड मोटर मार्ग का भूमि पूजन व शिलान्यास-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा। विकासखंड हवालबाग के ग्राम पंचायत बसगांव दरमाड मोटर मार्ग का भूमि पूजन एवं शिलान्यास विधानसभा उपाध्यक्ष औ रघुनाथ सिंह चौहान एवं सांसद अजय टम्टा प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कैलाश शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से उद्घाटन किया गया इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को विस्तार के साथ जानकारी दी ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पहाड़ी क्षेत्रों मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही करें यात्रा -SSP NAINITAL मीणा की जनअपील

चौहान ने बताया कि प्रत्येक गांव को मोटर मार्ग से जोड़ा जा रहा है जिससे ग्रामीणों को आवागमन के साथ-साथ रोजगार के क्षेत्र में भी काफी उन्नति मिलेगी गरीब निर्धन परिवार के लोगों को विधानसभा निधि से आर्थिक मदद के अट्ठारह चेक वितरित किए इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य हितेश नेगी विपिन बिष्ट ग्राम प्रधान दिनेश शर्मा बाला दत्त राम सिंह बिशन सिंह सहित ग्रामीण जनता माताएं बहने बुजुर्ग उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119