नौलाकोट में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के तत्वाधान में रविवार को एपावरमेंट ऑफ़ सिटीजन्स थ्रू लीगल अवेयरनेस प्रोग्राम अभियान के समापन अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौलकोट में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्राधिकरण के सचिव रविशंकर मिश्रा द्वारा दीप जलाकर किया गया। इस दौरान उन्होंने शिविर में मौजूद लोगो को अजैविक कूड़े के सम्बन्ध में बताया गया और उन्हें प्लास्टिक का प्रयोग न करने व प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी गयी। साथ ही ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो तथा निःशुल्क विधिक सहायता के विषय में बताया गया। शिविर में मौजूद बग्वालीपोखर चौकी प्रभारी अविनाश कुमार द्वारा लोगो को साइबर अपराध, नशे के दुष्परिणाम व गौरा शक्ती एप के बारे में बताया गया। वही श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजेन्द्र सिंह द्वारा लोगो को श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में बताते हुए उन योजनाओं का लाभ लेने उठाने की अपील की गई। सहायक समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र बोरा द्वारा समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं को बताया गया। उनके द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गई।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ कनिका पांडे द्वारा कैसे इस मौसम में पशुओं को स्वस्थ रखा जाये के बारे में बताया गया व लोगो को दवाओं का भी वितरण किया गया। कृषि विभाग की प्रभारी अधिकारी राधा कोरंगा द्वारा विभिन्न बीमा योजना के बारे में बताया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट से डॉ रंजन शाह के साथ आयी टीम द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया व उनको दवाओं का वितरण भी किया गया। शिविर का संचालन पीएलवी कविता जोशी द्वारा किया गया। वहां ग्राम प्रधान रमेश बोरा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com