विधायक गंगोला ने सदन में उठाया मड़कनाली सुरखाल पाठक सड़क एवं बेरीनाग-चौकोड़ी भूमि के मालिकाना हक का मुद्दा-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से गरगोविंद रावल
विगत दिनों चले विधानसभा सत्र में गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला ने नियम 300 के अंतर्गत गंगोलीहाट में मड़कनाली सुरखाल पाठक सड़क का मामला उठाया एवं अवगत कराया कि स्वीकृत सड़क भूमि वन अधिनियम से आच्छादित है,सड़क मार्ग ना होने से क्षेत्रवासियों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,यह सड़क पिछले 6 वर्षों से वन विभाग में लंबित है,साथ ही क्षेत्रीय जनता पिछले 45 दिनों से धरना प्रदर्शन पर अपनी जायज मांगो के लिए बैठी है।जिसका सदन में मामला उठाया गया एवं सरकार से तत्काल कार्यवाही करने का आग्रह किया।

जिससे कि जल्द से जल्द क्षेत्रवासियों को सड़क मार्ग की सुविधा मिल सके। वही नियम 300 के अंतर्गत विधानसभा सत्र में टी-स्टेट बेरीनाग के अंतर्गत निवासरत परिवारों को भूमिधारी अधिकार दिए जाने के संबंध में प्रश्न उठाया एवं सदन को अवगत कराया कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टी-स्टेट बेरीनाग एवं चौकोड़ी में निवास करने वाली जनता विगत कई वर्षों से भूमिधरी अधिकार दिए जाने की मांग कर कर रही है,बेरीनाग टी-स्टेट की भूमि जेड ए एवं नॉन जेड डी ए दोनों किस्म की है। विगत 75-80 साल से निवास क़रने वाले व्यक्तियों को कोई भी भूमिधरी अधिकार नही मिला हुआ है।बेरीनाग बाजार क्षेत्र की जनता का व्यापारिक केंद्र है,टी-स्टेट के अंतर्गत निवासरत लोगों द्वारा काबिज भूमि पर बने वाणिज्यिक दुकानों एवं आवासों को उनके नाम पर दर्ज करने की मांग की जा रही है।जिस पर विधायक मीना गंगोला ने सरकार को इस महत्वपूर्ण विषय पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉपरेटिव बैंकों में खराब प्रर्दशन करने वालों पर होगी कार्रवाई : जावलकर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119