विधायक मीना गंगोला ने किया आयुष म्यूजिक एकेडमी का किया उद्घाटन –

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

पहले दिन दस एडमिशन हुए-

गंगोलीहाट के संगीत प्रेमियों के लिए नवरात्रि का पहला दिन खुशखबरी लेकर आया । गंगोलीहाट के संगीत के मास्टर विशाल कुमार ने गाइडलाइन पब्लिक स्कूल में गुरुवार से संगीत की क्लास देनी शुरू कर दी है । गुरुवार को पहली नवरात्रि के अवसर पर गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला ने रिबन काटकर आयुष म्यूजिक एकेडमी का विधिवत उद्घाटन किया । इस दौरान विद्यालय की अध्यापिकाओं ने स्वागत गीत गाकर विधायक मीना गंगोला का स्वागत किया । वही आयुष म्यूजिक एकेडमी के छात्रों धैर्य कुमार व प्रियांशु ने भगवान गणेश का भजन गाकर उक्त अवसर को भक्तिमय बना दिया । वही विधायक मीना गंगोला ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन गंगोलीहाट के संगीत प्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है उन्होंने विशाल कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उनका प्रयास गंगोलीहाट के बच्चों के लिए संगीत के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि होगी साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह आयुष म्यूजिक एकेडमी को जरूर मदद करेंगी ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जूते-चप्पल की माला पहनकर दंपति पहुंचा कलेक्ट्रेट, नर्स हत्याकांड को लेकर ज्ञापन सौंपा

बताते चलें कि विशाल कुमार के दादाजी स्वर्गीय शिब्बन उस्ताद अल्मोड़ा से 80 वर्ष पूर्व गंगोलीहाट के रावल गांव में बस गए जिन्होंने ताउम्र गंगोलीहाट कि श्री महाकाली दरबार रामलीला मैं तबला वादक की भूमिका के साथ साथ निदेशक का कार्य भी किया फिर उनके पुत्र हरीश मिरासी ने जीवन पर्यंत हारमोनियम में संगत देकर गंगोलीहाट क्षेत्र की रामलीला व होली में अपना लोहा मनवाया था । आज तीसरी पीढ़ी में विशाल कुमार श्री महाकाली दरबार रामलीला में तबला वादक के साथ-साथ होली व गंगोलीहाट क्षेत्र के बच्चों को संगीत की सभी कलाओं में निपुण करने का कार्य कर रहे हैं । आयुष म्यूजिक एकेडमी के संचालक विशाल कुमार ने बताया कि प्रातः 8 से 2:बजे तक गाइडलाइन के बच्चों को संगीत सिखाएंगे वही 3 बजे के बाद गंगोलीहाट के संगीत प्रेमियों को हारमोनियम तबला सहित अन्य वाद्य यंत्रों का प्रशिक्षण देंगे । इधर गाइडलाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कुलश्रेष्ठ सिंह खाती ने विधायक मीना गंगोला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा विद्यालय को 20 बेंच, डेस्क व 11 सफेद बोर्ड दिए गए । इस दौरान आयुष म्यूजिक एकेडमी द्वारा सभी लोगों को मिष्ठान वितरण किया गया । उद्घाटन के अवसर पर विधायक मीना गंगोला, भाजपा जिला संयोजक कृष्ण सिंह बौहरा, जिला मंत्री रमेश बोहरा, मनोनीत सभासद नीमा परगाई ,भाजपा महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रेनू चौधरी ,बसंत लाल शाह ,मोहन सिंह रावल, किशन उप्रेती , कल्याण सिंह धानिक ,भाजपा नेत्री सरिता आर्या, भावना बिष्ट ,नंदन प्रसाद ,व विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता भंडारी, अंजू सलोनी ,आशा शाह ,विमला पांडे, हेमा रावल ,बबीता सलोनी ,किरण सुगड़ा , अनीता धानिक , प्रेमा धानिक , दीपा लोहिया, महिमा धानिक ,अंजना ग्वासिकोटी , सुनीता लोहिया सहित कई भाजपा पदाधिकारी व विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119