झूठ का पुलिंदा है, कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र:-कौशिक-
देहरादून। कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया, लेकिन कांग्रेस के इस घोषणापत्र को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने झूठ का पुलिंदा करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है, इसलिए झूठी घोषणाओं के इस घोषणा पत्र में जनता को प्रलोभन दे रही है। उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी एक तरफ 40% महिलाओं को टिकट देने की बात करती है, तो वही कांग्रेस ने उत्तराखंड में कुछ ही महिलाओं को चुनाव में उम्मीदवार बनाया और उसमें से भी लालकुआं सीट से पहले महिला को टिकट दिया गया और उसके बाद हरीश रावत खुद उस महिला का टिकट काटकर उसकी सीट पर विराजमान हो गए।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक तरफ ₹500 का सिलेंडर देने की बात कह रही है और वही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री उत्तराखंड में आकर यह बात कर रहे हैं कि उनके प्रदेश में सिलेंडर ₹1000 में मिल रहा है। कौशिक ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया उन्होंने कहा कि अपनी विश्वसनीयता खो चुकी पार्टी अब प्रदेश की जनता को झूठ परोसने का काम कर रही है। इन बातों पर अमल कैसे होगा इसका कोई आधार कॉंग्रेस पार्टी के पास नहीं है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com