लाइनमैन करंट की चपेट में आकर झुलसा

खबर शेयर करें

बागेश्वर। बिजली के पोल पर चढ़कर जोड़ रहा रहा एक लाइनमैन करंट की चपेट में आकर झुलस गया। वह झटके से पोल से नीचे गिर गया। साथ में गए अन्य कर्मचारी उसे जिला अस्पताल ले गए। लाइनमैन को ठेकेदार उपचार के लिए हल्द्वानी ले गया । घटना के बाद फिर ऊर्जा निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। बालीघाट में बिजली की लाइन में फॉल्ट था। लाइनमैन 30 वर्षीय मंगल सिंह परिहार पुत्र जगत सिंह परिहार निवासी स्यूनी ने शटडाउन लिया। वह पोल पर चढ़ गए। पोल के सामने बनलेख की हाइटेंशन लाइन भी थी, जिस पर करंट दौड़ रहा है। पोल में चढ़ते ही वह करंट के चपेट में आ गया।

वह झटके से नीचे गिर गया। उसका दायां हाथ झुलस गया। स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल में पहुंचाया। जहां अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। डा. साक्षी ने बताया कि लाइनमैन की जान बच गई है। लगभग 30 प्रतिशत ही झुलसा है। लाइनमैन ने कहा कि वह ठेकेदार के अधीन काम करता है। वह उपचार के लिए हल्द्वानी जाएंगे। इधर, ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता मोहम्मद अफजाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  विजयादशमी पर्व पर विशेष...जानिए महत्व, पूजा विधि एवं कथा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119