साहित्यिक संस्था काव्यधारा ने 25 रचनाकारों का किया सम्मान मीना अरोड़ा की काव्य नाटक कृति “सम्भवामि युगे-युगे” का विमोचन

खबर शेयर करें


हल्द्वानी। आध्यात्मिक साहित्यिक संस्था काव्यधारा की उत्तराखंड प्रांतीय इकाई रुद्रपुर की ओर से विराट कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह एवं पुस्तक-विमोचन का आयोजन संस्थापक -अध्यक्ष जितेन्द्र कमल आनंद की अध्यक्षता में मंगलम् बैंकेट लॉन हल्द्वानी में किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ महेश मधुकर (बरेली), विशिष्ट अतिथि राम किशोर वर्मा (रामपुर) और संध्या निगम (झांसी), संरक्षक आशा शैली (लालकुंआ) व गदरपुर से सुबोध कुमार शर्मा ‘शेरकोटी’ , उत्तराखंड प्रांतीय अध्यक्ष डॉ गीता मिश्रा ‘गीत’ (हल्द्वानी ), उत्तराखंड महासचिव पुष्पा जोशी ‘प्राकाम्य'(शक्तिफार्म), प्रांतीय उपाध्यक्ष राम रतन यादव (खटीमा), सुभाष राहत ‘बरेलवी’, मीना अरोड़ा (हल्द्वानी ) तथा रेखा त्रिवेदी (नैनीताल) मंचासीन रहे ।
सभी अतिथियों द्वारा मां शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया।


डॉ महेश मधुकर ने सभी को शुभकामनाएं दीं –
आर्तनाद का कहीं न स्वर हो ।
सदा सुमंगल ही घर-घर हो ।।
राम किशोर वर्मा ने प्रेम पर अनुपम रचना प्रस्तुत करके खूब तालियां बटोरी।
इतना कब था मुझमें साहस, प्यार -व्यार में पड़ पाता ।
हुई नहीं होती यदि शादी, मैं तो क्वारा रह जाता ।।
जितेन्द्र कमल आनंद ने कहा :-
हम रचाने आ गये संसार फिर स्वप्निल धरा पर ।
हो परस्पर प्यार इतना, एकता के गीत गाए ।।
सत्य पाल सिंह ‘सजग’ ने जितेन्द्र कमल आनंद जी को स्वागत-पत्र भेंट किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  को-ऑपरेटिव बैंक भर्ती घोटाले की जांच रिपोर्ट सदन में रखी जाए


लोकार्पित काव्य नाटक प्रति की रचनाकार मीना अरोड़ा ने राष्ट्रीय-अध्यक्ष जितेन्द्र कमल आनंद को उपहार दिया।
उक्त के अतिरिक्त इस आयोजन में सम्मानित रागिनी गर्ग ‘चुनमुन’ (रामपुर), राम किशोर वर्मा (रामपुर), सुभाष राहत बरेलवी, गौरव त्रिपाठी (हल्द्वानी), डॉ वेद प्रकाश (हल्द्वानी), आशा शैली (लालकुआं), डॉ शालिनी शर्मा ‘मुक्ता’ (बरेली), विद्या मेहतोलिया (हल्द्वानी), सौम्या दुआ (हल्द्वानी), विजय कुमारी ‘मुक्ता’ (हल्द्वानी), डॉ मंजु पाण्डेय उदिता (हल्द्वानी), राजबाला धैर्य (बरेली), सुबोध कुमार शर्मा ‘शेरकोटी’ (गदरपुर), संजीव तपन (फिरोजाबाद), हरीश जोशी (नेपाल), लक्ष्मी प्रसाद भट्ट (नेपाल), राजवीर ‘राज’, सुरेन्द्र अश्क रामपुरी, ओंकार सिंह ‘विवेक’ आदि ने भी काव्य पाठ कर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कांग्रेस से 20 लोगों ने पालिका अध्यक्ष पद के लिए की दावेदारी


संस्था के राष्ट्रीय महासचिव राम किशोर वर्मा व उनकी पत्नी कुसुम लता वर्मा को सम्मान स्वरूप शॉल भेंट की गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पुलिस ने मुठभेड़ में बरेली के दो चेन स्नैचर दबोचे


मीना अरोड़ा की काव्य नाटक कृति “सम्भवामि युगे-युगे” का लोकार्पण करते हुए जितेन्द्र कमल आनंद ने कहा कि उनकी यह कृति श्रीमद्भागवत गीता के सत्रहवें व अट्ठारहवें अध्याय पर केन्द्रित है। इस के अतिरिक्त राम रतन यादव एवं बीना भट्ट बरशीलिया ने भी उनकी प्रशंसा की। संचालन सत्यपाल सिंह ‘सजग’ ने किया ।

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119