दिल्ली में लिव इन पार्टनर व उसकी सहेली की दुधमुंही बेटी की हत्यारोपी को हल्द्वानी से पकड़ा

हल्द्वानी। उत्तर दिल्ली के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मजनू का टीला इलाके में लिव इन पार्टनर व उसकी सहेली की दुधमुंही बेटी की हत्या करने वाले आरोपी निखिल को दिल्ली पुलिस ने उत्तराखंड के हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार उत्तर दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में बीते मंगलवार को 22 साल की युवती सोनल और उसकी सहेली की बेटी यशिका की हत्या कर दी गई थी। आरोपी निखिल ने चाकू से हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया था। दरअसल, सोनम पहले पिछले 5-6 सालों से अपने लिवइन पार्टनर निखिल के साथ ए-ब्लॉक में रह रही थी। दोनों के बीच विवाद हुआ तो उसने सहेली के घर आना शुरू कर दिया। घटना के दिन उसकी दोस्त अपनी बेटी को सोनम के पास छोड़कर अपनी बड़ी बेटी को स्कूल लेने चली गई। कुछ देर बाद वह वापस लौटी तो उसके पैरों से जमीन खिसक गई।
कमरे में सोनम और यशिका की लाश पड़ी थी। बताया जा रहा है कि निखिल ने इस मौके का फायदा उठाकर घर में घुसकर कथित तौर पर सोनल और बच्चे की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी। जिसके बाद वह भागकर हल्द्वानी आ गया। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com