प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में लोन शिविर का आयोजन-
एस आर चंद्रा
भिकियासैंण। रानीखेत के चिलियानौला में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में लोन शिविर का आयोजन किया गया। जहां आज स्वरोजगार को अपनाने के लिए युवाओं को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण ,ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित होने वाले स्वरोजगार व भारत सरकार द्वारा उसमें दिए जा रहे लाभ ,गौ पालन,मशरूम पालन,पोएट्री फार्म,कृर्षि आधारित, कुटीर साबुन उद्योग, आचार फल उद्योग, खिलौना और गुड़िया निर्माण उद्योग जैसे सभी कुटीर उद्योगों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवायी।
वरिष्ठ कार्यकारी परीक्षक हरीश चंद्र ने शिविर को सम्बोधित करते हुए बताया कि इस योजना के लिए प्रार्थी को सर्वप्रथम पीएमइजीपी के पोर्टल में जाकर ऋण के लिए आवेदन करना होता है। जिसमे स्वान का 10 प्रतिशत योगदान और बाकि का 90 प्रतिशत बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इस योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, कारीगर, सहकारी समिति व स्वयं सहायता समूह ऋण प्राप्त कर सकते है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने युवाओ से अधिक से अधिक संख्या में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओ का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार कि योजनाओ के माध्यम से स्वरोजगार प्राप्त कर पलायन कि समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
कार्यक्रम में सीनियर एक्सिक्यूटिव हरीश कसाना,चीफ कंसल्टेंट शैलेश रावत, निदेशक हकीकत रॉय भारद्वाज, ब्रांच मैनेजर यूजीपी कैलाश चन्द्र आर्या, डी एस अधिकारी,, सभासद नवल पांडे , सभासद मदन कुवार्बी, सभासद दीपक कुमार, हर्ष पन्त , कामरान कुरैशी, आदि लोग उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com