लोकतंत्र में लोकलाज जरूरी -नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में अराजकता पर सांसद भट्ट ने चिंता जताई
नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में हुई अराजकता और अभद्रता को लेकर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में गुंडागर्दी और अमर्यादित भाषा का कोई स्थान नहीं है।
अजय भट्ट ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं ने मुख्यमंत्री सहित कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कीं, जो लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा—
“लोकतंत्र में लोकलाज जरूरी है। भाजपा के पक्ष में आते नतीजों को देख कांग्रेस की बौखलाहट स्वाभाविक है, लेकिन इस तरह की असभ्य भाषा किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि अब पूरा मामला माननीय न्यायालय के अधीन है, लेकिन समाज और लोकतंत्र में इस तरह की अभद्रता और अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

हल्द्वानी : नशे में वाहन चलाने वाले दो चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
आँचल उत्तराखण्ड का स्वाद, आँचल दूध के साथ” थीम पर साइकिल रेस का आयोजन, इसांत अधिकारी और अवनी दर्याल रहे विजेता
स्थायी राजधानी और मूल निवास के मुद्दों पर छाया सत्र, विधायकों में नोकझोंक
नैनीताल: 19 वर्षीय युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज