लोधिया के पास मिठाई की दुकान में घुसा ट्रक, बाल बाल बचे लोग

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में लोधिया के पास शनिवार देर शाम एक ट्रक अचानक मिठाई की दुकान में जा घुसा। इस दौरान काउंटर में खड़ा दुकान स्वामी बाल-बाल बच गया। ट्रक की चपेट में आने से काउंटर व दुकान क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी की ओर जा रहा एक ट्रक चालक लोधिया पुलिस बैरियर से आगे एक दुकान के पास रुका। चालक ने ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया। जिसके बाद चालक व परिचालक दोनों पास की दुकान में चले गए। बताया जा रहा है कि चालक ने ट्रक का हैंडब्रेक नहीं लगाया था। प्रेशर बढ़ने से ट्रक ढलान की ओर चल पड़ा और कुछ दूरी पर जाकर एक मिठाई की दुकान में जा घुसा।

जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुँची। पुलिस चालक व परिचालक दोनों को कोतवाली ले आई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जगदीश देउपा ने बताया कि चालक व परिचालक दोनों के मेडिकल की कार्यवाही चल रही है। दुकान स्वामी की ओर से कोई तहरीर नहीं सौंपी गई है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गुमशुदा महिला को पिथौरागढ़ से बरामद किया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119