महाकाली रामलीला में हुवा राम भरत मिलाप, शोभा यात्रा के साथ हुवा समापन
कविता रावल
श्री महाकाली दरबार रामलीला का श्री राम भरत मिलाप व शोभा यात्रा के साथ समापन हो गया । मंगलवार को बब्लू पांडेय के निर्देशन में विश्व प्रसिद्ध हाटकाली मंदिर से श्री राम , लक्ष्मण , सीता, भरत,शत्रुघ्न, हनुमान व गुरु वशिष्ठ की शोभा यात्रा निकाली गई जिसके साथ दर्जनों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली शोभा यात्रा हाटकाली मंदिर से गंगोलीहाट नगर में निकाली गई इस दौरान श्री राम के उद्घोष के साथ गंगोलीहाट राम मय हो गया शोभायात्रा को देखने के लिए सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही । वही पूर्व की भांति भरत मिलाप का कार्यक्रम साह परिवार द्वारा प्रसिद्ध जान्हवी नौले के निकट साह भवन में आयोजित हुवा । भरत मिलाप मंचन के दौरान राम लक्ष्मण सीता हनुमान के साथ अयोध्या लौटे । भरत शत्रुघ्न गंगा तट पर प्रभु श्री राम के आगमन के लिए रुके रहते हैं , हनुमान जी सर्वप्रथम वहां पहुंचकर सूचना देते हैं श्री राम भरत का मिलन होता है । श्री राम का राज्याभिषेक होता है और मंगल गीत गाए जाते हैं । भरत मिलन कार्यक्रम के दिन साह परिवार , षष्टी रावल, भगवत रावल सभी पात्रों को मिष्ठान व भोजन कराया । रामलीला के दौरान सांस्कृतिक प्रोग्राम कराए गए थे जिसमें गाइड लाइन स्कूल प्रथम, हीरा मेमोरियल स्कूल द्वितीय व मां शारदे की टीम तृतीय स्थान पर रही।
कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल ने गिरीश साह , विजय शाह, मुकुल शाह, विक्की शाह , जीवन बुंगला , बब्लू पांडेय ,ललित पाठक खुशाल रावल मुकेश रावल जीवन नेगी का बेज अलंकृत कर स्वागत किया । इस दौरान सभी अभिनय करने वाले पत्रों को पारितोषिक दिया गया। कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल ने रामलीला के सफल आयोजन के लिए निर्देशक सूबेदार शंकर सिंह रावल, सह निर्देशक किशन उप्रेती, कैलाश सिंह, दीपक जोशी, त्रिभुवन बिष्ट, किशन पाठक , भगवत रावल , कमल रावल, सुरेंद्र बिष्ट , प्रकाश रावल , नवीन उप्रेती, संजय रावल , पंकज उप्रेती , पूरन बोरा , गजेंद्र रावल, आनंद उप्रेती , दिनेश बिष्ट सहित सभी सहयोग कर्तावों का आभार प्रकट किया ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com