गुलदार की खाल के साथ महंत चंदन गिरी को किया गिरफ्तार-
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
एसओजी, जनपद पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गुलदार की खाल के साथ एक अभियुक्त को वन अधिनिमय के अन्तर्गत किया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार वन्य जीव जन्तु की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में रविवार को एसओजी, जनपद पुलिस व वन विभाग की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मड़खड़ायत के कफलाड़ी में कपलेश्वर महादेव मन्दिर के पास बने आश्रम की तलाशी लेने पर अभियुक्त महन्त चन्दन गिरी पुत्र सरस्वती गिरी निवासी मड़खड़ायत पिथौरागढ़ उम्र 66 वर्ष, को 1 गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से गुलदारो के मारे जाने तथा खाल तस्करी के सम्बन्ध में सघन व विस्तृत पूछताछ की जा रही है, खाल की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 1 लाख रूपये आकी गयी है।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ में वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2/9/39/49B/50/51 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वन्यजीव तस्करी से जुड़े लोगो के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तारी टीम में एस ओ जी प्रभारी प्रकाश पाण्डे,थानाध्यक्ष जाजरदेवल, नरेन्द्रअधिकारी, उपनिरीक्षक एसओजी जावेद हसन, एसओ संदीप चन्द, कॉन्स्टेबल एसओजी बलवन्त बल्दिया, कॉन्स्टेबल एसओजी गोविन्द सिंह, कॉन्स्टेबल नैन सिंह, गोविन्द वर्मा, चालक लाल सिंह व वन विभाग टीम की टीम में वन क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ दिनेश चन्द्र जोशी, वन रक्षक वृजेश विश्वकर्मा, वन रक्षक योगेश चन्द पाण्डे,वन रक्षक मनोज सिंह ज्याला ,वन रक्षक गणेश सिंह,धीरेन्द्र तिवारी शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com