जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों का चूना लगाने वाले पति पत्नी को मुखानी पुलिस व चौकी हल्दूचौड़ पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है।
थाना मुखानी में जमीन दिलाने के नाम पर आरोपी द्वारा अलग-अलग लोगों को झांसे में लेकर जमीन की रजिस्ट्री करवा कर, बिना दाखिल खारिज करवाए करोड़ों का गबन करने पर पीडि़तों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी के संबंध में थाना मुखानी में पांच मुकदमे दर्ज किए गए थे।

चौकी प्रभारी आम्रपाली उपनिरीक्षक अनिल कुमार, चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह व महिला उप निरीक्षक ज्योति कोरंगा व हेड कांस्टेबल जीवनलाल चन्याल ने सुरागसी करते हुए विगत लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी शेखर चंद्र पांडे पुत्र गणेश पांडे निवासी सागर कॉलोनी ग्राम छड़ैल मुखानी तथा तनुजा पांडे पत्नी शेखर चंद्र पांडे को जरनैल इनक्लेव नियर गणेश मन्दिर जिरकपुर पंजाब से गिरफ्तार किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119