बरेली में विवाहिता को जिंदा जलाकर मारने का आरोप, पति गिरफ्तार

खबर शेयर करें

बरेली।उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बारादरी थाना इलाके में कथित तौर पर दहेज के लिए पति समेत ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता को जि़ंदा जलाने और अस्पताल में उसकी मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विवाहिता के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरेली के पुलिस अधीक्षक (शहर) राहुल भाटी ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि महिला का पति अशोक विक्री कर विभाग में कार्यरत है। महिला के पिता दिनेश कुमार ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है अशोक और उसके परिजन दहेज को लेकर उनकी बेटी को परेशान करते थे और आए दिन उसे पीटा जाता था।

दिनेश का आरोप है कि उनकी बेटी की सास शांति, देवर प्रदीप, ननद गीता ने रविवार को गैस से जला दिया। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना जब परिवार के लोगों को लगी तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पता लगा कि निजी अस्पताल में भर्ती कराकर ससुराल वाले फरार हो गए, सोमवार की सुबह उपचार के दौरान उनकी बेटी ने दम तोड़ दिया। दिनेश कुमार की सूचना पर पहुंची बारादरी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार दिनेश ने आरोप लगाया है कि अशोक का एक भाई लखनऊ में कांस्टेबल है। आरोप है कि उसी के दम पर अशोक उन लोगों को धमकाता था कि तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे। बारादरी थाना पुलिस ने अशोक को गिरफ्तार कर लिया है। भाटी ने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119