टनकपुर क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी करने का आरोपी वाराणसी से गिरफ्तार

खबर शेयर करें

चम्पावत। टनकपुर क्षेत्र के लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले एक ठग को पुलिस ने वाराणसी, यूपी से गिरफ्तार किया है। आरोपी को नोटिस तामील किया गया है। एसपी अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है।

प्रभारी एसएचओ बीएस बिष्ट ने बताया कि बीते कुछ समय पहले टनकपुर के एक व्यक्ति से साइबर ठग ने 40 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की थी। जिसके संबंध में अज्ञात पर धोखाधड़ी का मुकदमा भी दर्ज किया था। बताया कि मनिहारगोठ चौकी प्रभारी नवल किशोर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी कबीर नगर कॉलोनी, दुर्गाकुंड, थाना भेलपूर, जिला वाराणसी, यूपी निवासी 24 वर्षीय प्रिंस कुमार पुत्र नंदु कुमार को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को नोटिस भी तामील किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ससुर से कहासुनी के बाद युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119