वृद्धा की दराती से मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। भुवन राम पुत्र स्वर्गीय धनी राम निवासी ग्राम धूरासंग्रोली लमगडा अल्मोडा ने थाना लमगड़ा में तहरीर दी कि प्रकाश राम ने उसके साथ व उसकी पत्नी के साथ मारपीट व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी तथा उसकी माता माधवी देवी (74 वर्ष) की दराती से वार कर हत्या कर दी है। तहरीर के आधार पर धारा 302/323/504/ 506 भादवि के अन्तर्गत अभियुक्त प्रकाश राम के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम चन्द्र राजगुरु द्वारा हत्या के जघन्य अपराध की गंभीरता व संवेदनशीलता के दृष्टिगत सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद को तत्काल मौके पर भेजकर लमगड़ा पुलिस को  नामजद अभियुक्त प्रकाश राम की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

मृतका माधवी देवी के शव का पंचायतनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। मामले में लमगड़ा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त प्रकाश राम को बुधवार 14 जून को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो दरातियां बरामद की गई तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी व हथियार की बरामदगी के उपरांत पंजीकृत अभियोग में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मामा पर नाबालिग भांजी को भगाने का आरोप, मुकदमा दर्ज


पूछताछ पर पता चला कि अभियुक्त प्रकाश राम अपनी पत्नी व माता के साथ लड़ाई- झगडा व मारपीट पर कर रहा था। पड़ोसी होने के नाते भुवन राम, उसकी पत्नी ममता देवी व माता माधवी देवी द्वारा अभियुक्त प्रकाश राम को अपनी पत्नी व माता के साथ मारपीट न करने हेतु कहा गया जिससे उत्तेजित होकर अभियुक्त प्रकाश राम द्वारा वादी व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की गयी तथा वादी की माता माधवी देवी की दराती से वार कर हत्या कर दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक -कहा, आरोपी होने या दोषी ठहराए जाने पर भी घर तोडना सही नहीं


यहाँ पुलिस टीम में मोरनौला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजय जोशी, हेड कांस्टेबल दीवान राम, हेड कांस्टेबल गोविन्द बल्लभ जोशी, हेड कांस्टेबल देवराज सिंह, कांस्टेबल भूपाल सिंह बिष्ट, महिला कांस्टेबल मुन्नी पन्त, होमगार्ड शिवराज सिंह शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119