भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य को होती है मोक्ष की प्राप्ति : चुघ
रूद्रपुर। समाज में हर व्यक्ति को श्रीमद् भागवत कथा का जीवन में श्रवण अवश्य करना चाहिए। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह बात वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने ट्रांजिट कैंप स्थित शास्त्रीनगर वार्ड 12 में गुरु गोरखनाथ जन कल्याण सेवा समिति द्वारा जन सहयोग से आयोजित श्रीमद भागवत कथा का धार्मिक अनुष्ठानों के बीच फीता काटकर शुभारंभ करने के पश्चात व्यास पीठ महंत आशोक नाथ से आर्शीवाद लेकर अपने संबोधन में कहीं। इससे पूर्व 21 सुहागिन महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन के साथ क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जो अनेक मार्गों पर से होकर गुजरती हुई आयोजन स्थल पर पहुंचने के बाद समाप्त हुई। तत्पश्चात पूजा अर्चना के साथ कलश स्थापित किए गए। श्री चुघ ने कहा कि हम सभी को भागवत कथा सुनने के साथ ही इसके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना भी चाहिए। तभी ईश्वर द्वारा प्रदत्त इस मानव देह का उद्देश्य सार्थक हो सकेगा। श्री चुघ ने कहा कि जिस स्थान पर श्रीमद भागवत कथा होती है आस पास का सभी क्षेत्र पवित्र हो जाता है और यहां निवास करने वाले सभी परिवारों का कल्याण होता है। उन्होंने कहा यह सबका सौभाग्य है कि यहां श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने का अवसर मिला। इससे पूर्व श्री चुघ का आयोजन स्थल पर पहुंचने पर आयोजकों द्वारा उनका स्वागत किया गया।
श्रीमद भागवत कथा का 23 जनवरी से प्रारंभ होकर आगामी 30 जनवरी को समापन होगा। कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक तथा रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक की जायेगी।30 जनवरी को प्रातः भंडारा किया जायेगा। आयोजकों ने सभी धर्मप्रेमी जनता से प्रतिदिन श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने सपरिवार पधारने की अपील की है। इस मौके पर महेंद्री शर्मा, माया श्रीवास्तव, रोशनलाल श्रीवास्तव, अमित गौड़, दीपक राणा, सोमपाल कोली, शिव कुमार, धीरज चौहान, रमेश पाल, जोगेंद्र सिंह चौहान, मुकेश चौहान, ओमकार राठौर, सेठजी, रचना श्रीवास्तव, जानकी प्रसाद पाल, सोहन लाल गंगवार, विनू सिंह, मोहनलाल श्रीवास्तव, गौरी श्रीवास्तव, जसोदा श्रीवास्तव, पुष्पा राजपूत व नरवेसा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com