महावीर रामलीला में श्रीराम का हुआ विवाह

खबर शेयर करें


कविता रावल

-मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला मौजूद रही

पाताल भुनेश्वर क्षेत्र की प्रसिद्ध महावीर रामलीला कमेटी चामाचौड़ में चतुर्थ दिवस सर्वप्रथम राम बारात का जनक द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात विवाह का कार्यक्रम हुआ उसके बाद राजा जनक व सीता का संवाद, बारात की विदाई, भरत व शत्रुघ्न का नैनीहाल को प्रस्थान , वशिष्ठ राजा दशरथ के बीच संवाद, राजतिलक की तैयारी, कैकई मंथरा संवाद, दशरथ कैकई संवाद व राम कैकई संवाद तक का मंचन हुआ । चतुर्थ दिन की रामलीला में बेरीनाग की ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला थे । ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने अपने संबोधन में कहा कि हम सबको भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धूमधाम से मनाया सारथी फाउंडेशन का वार्षिकोत्सव

इस दौरान महावीर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गंगा सिंह, वक्ता मैनेजर लक्ष्मण सिंह रावल, हारमोनियम वादक आनंद बल्लभ धारियाल, तबला वादक मनोज मिश्रा, दिवाकर रावल, गोकुल दसोनी, जगदीश दसोनी, पवन रावल, सूरज दसोनी, अजय रावल ,रवी रावल ,गौरव रावल, सावन रावल ,दीपक बिष्ट, हेमंत दसोनी ,सचिन दसोनी, अंकित दसोनी, कमलेश दसोनी, सागर दसोनी, भूपाल रावल व मोहित दसोनी मौजूद रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119