विवाहिता ने अपने पति पर दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग मामले में पुलिस से की शिकायत

खबर शेयर करें

एक विवाहिता ने कोतवाली में अपने पति के दूसरी महिला के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग से परेशान होकर अपने पति के खिलाफ शिकायत देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। जानकारी के अनुसार रामनगर नई बस्ती गुलरघट्टी निवासी सरिता पत्नी लेखराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका विवाह 21 वर्ष पूर्व लेखराज पुत्र रामू के साथ हिन्दू रीति रिवाज से  हुआ था। प्रार्थिनी के दो पुत्र व एक पुत्री है। विवाह के बाद से ही आये दिन पति शराब का सेवन कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौच व मारपीट करता आ रहा है। वह घर चलाने के लिए खर्चा भी नहीं देता है।

जानकारी में आया है कि पति का रामनगर की एक महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। बीते कल रात प्रार्थिनी की सास रामवती ने उसके पति को एक अज्ञात महिला के साथ नागा बाबा मंदिर वाली गली से जाते हुए देख मुझे इस बारे में सूचित किया तो मैंने इस बारे में जानकारी लेने के लिए लेखराज को कॉल किया तो उसने शक होने पर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। इसके बाद उसका पति रात भर घर से गायब रहा। पति द्वारा उक्त अज्ञात महिला को उधार पर लेकर धनराशि भी दी जा रही है। इन सभी कारणों से वह मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित हो रही है। निवेदन है कि मेरे पति लेखराज व उक्त अज्ञात महिला के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जाए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119