मारवाड़ प्रेस क्लब ने सीएम भजन लाल शर्मा का जताया आभार


–पत्रकार हित के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री को दिया साधुवाद
-संसदीय मंत्री जोगाराम पटेल को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम का धन्यवाद और अभिनंदन पत्र
जोधपुर। मारवाड़ प्रेस क्लब ने सीएम भजन लाल शर्मा का जताया आभार। राजस्थान में पत्रकारों के हित में राजस्थान सरकार द्वारा लगातार लिए जा रहे निर्णयों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राजस्थान के प्रमुख पत्रकार संगठन मारवाड़ प्रेस क्लब ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
जोधपुर प्रवास के दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल को मारवाड़ प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम धन्यवाद व अभिनंदन पत्र भेंट करने के साथ जोगा राम पटेल का सरकार के इस निर्णय के लिए अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेजकर भी आभार जताया गया।
मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जिम्मेदारी संभालने के साथ प्रदेश की जनता के विकास के साथ पत्रकारों के विभिन्न सुविधाओं व समस्याओं के समाधान के प्रति जो गंभीरता दिखाई और समय समय पर पत्रकार हित में लिए जा रहे महत्वपूर्ण निर्णय चलते जोधपुर के सर्किट हाउस में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम धन्यवाद और अभिनंदन पत्र भेंट किया गया तथा मुख्यमंत्री का आभार जताया।
इस अवसर पर मारवाड़ प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास, संयुक्त सचिव मनोज गिरी,मारवाड़ प्रेस क्लब के जिला सचिव मोहित हेड़ा,कार्यकारिणी सदस्य माधव सिंह मेहडू,साधारण सदस्य साजिद खान,
मुमताज अली व जोधपुर के कई पत्रकार इस दौरान मौजूद थे।
मारवाड़ प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव गौड़ ने बताया कि टीम मारवाड़ प्रेस क्लब द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेजे गए धन्यवाद और अभिनंदन पत्र में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का लगातार मान सम्मान बरकरार रखने और बजट के दौरान तो कभी आवश्यक बैठकों के दौरान पत्रकार हितों के लिए गए निर्णयों के लिए आभार जताया गया। पत्र में कहा कि आपके नेतृत्व में मंत्रिमंडल व विधायकों सहित सभी प्रशासनिक और अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा भी राजस्थान में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा को बनाए रखने के लिए पूरा-पूरा ध्यान रखने का भी उल्लेख किया गया।
पत्र में यह भी बताया कि केंद्र और देश के अलग-अलग राज्यों में लोकतंत्र की परंपरा के चलते सरकारे भले ही अलग-अलग दल आते जाते रहे, मगर देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेई हो या फिर मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,उनके नेतृत्व में जब-जब भी जहां-जहां भी सरकार रही है तब तक पत्रकारों की गरिमा का पूरा-पूरा ध्यान जिस रूप में रखा जा रहा है,वह सराहनीय है।
गौरतलब है कि सीएम भजन लाल शर्मा के निर्देश पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों के लिए उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना की अधिसूचना जारी की गई है। बजट में राज्य के सभी अधिस्वीकृत पत्रकारों के बच्चों के लिए राष्ट्रीय स्तर के उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्ययन हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए यह योजना शुरू की गई है। सीएम भजन लाल शर्मा द्वारा पत्रकार कल्याण के लिए अधिस्वीकृत पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना (आरजेएचएस) का शुभारंभ भी किया है। इस योजना के तहत अधिस्वीकृत पत्रकारों और परिवार के सदस्यों को आरजीएचएस की तर्ज पर कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण की आयु सीमा तथा अनुभव में छूट देते हुए न्यूनतम पात्रता आयु 45 वर्ष तथा पत्रकारिता का अनुभव 15 वर्ष किया।
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार से जोड़ने के लिए नव-प्रसारक नीति जारी की। पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष से अधिस्वीकृत पत्रकारों एवं आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com