एनएसएस इकाई ग्राफिक एरा भीमताल में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन

खबर शेयर करें

भीमताल।

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं स्कूल ऑफ कम्प्यूटिंग द्वारा ग्राफिक एरा भीमताल में बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में स्व० बालकिशन देवकी जोशी चेरिटेबल ब्लड बैंक एवं सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल की टीम द्वारा 250 यूनिट से अधिक रक्त इकट्ठा किया गया।

शिविर का शुभारम्भ परिसर निदेशक प्रो० (डॉ) एम०सी० लोहनी, कार्यक्रम अधिकारी एवं स्कूल ऑफ कम्प्यूटिंग विभागाध्यक्ष डॉ० संदीप कुमार बुधानी, कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्रधानाचार्या प्रो० हंसी नेगी, मंडल समन्वयक प्रो० ललित मोहन पाण्डे, जिला समन्वयक डॉ० जे०एस० नेगी एवं डॉ० अमित मित्तल ने किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़ी बहन के साथ छत पर खेल रही चार वर्षीय बच्ची की तीन मंजिला मकान की छत से गिरकर मौत

इससे पहले परिसर निदेशक डॉ० लोहनी ने मंडल समन्वयक श्री ललित मोहन पाण्डे, जिला समन्वयक डॉ० नेगी एवं अस्पताल स्टाफ का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मंडल समन्वयक एवं जिला समन्वयक द्वारा ग्राफिक एरा भीमताल द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की गयी। डॉ० बुधानी ने बताया कि एन०एस०एस० इकाई द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। चूँकि इस समय डेंगू बुखार की वजह से रक्त की कमी हो रही है। इसलिए इकाई द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। श्री ललित मोहन पाण्डे एवं डॉ० नेगी द्वारा स्वयंसेवकों एवं रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अमित मित्तल ने ब्लड बैंक एवं अस्पताल से आये डाक्टर एवं टेक्निकल टीम का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में यश गुप्ता, निकिता पडलिया, प्रांजल, पियूष गोस्वामी, मोहित, वैभव चावला, स्तुति लटवाल, अजय रावत, संजना, वेदांश, कौशिक एवं यश राय का मुख्य योगदान रहा ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119