दशाईथल महोत्सव में माया उपाध्याय के गानों में थिरके दर्शक-
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
तहसील मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर दशाईथल हेलीपैड में चल रहे दशाईथल महोत्सव के तीसरे दिन प्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय, बेरीनाग वायरस डांस ग्रुप, गढ़वाल के सांस्कृतिक दल , लोक गायक दीनू टम्टा , रागिनी बिष्ट के नाम रही प्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय ने ओ चंदू ड्राइवर माठ माठू गाड़ी चला, रंगीली बिंदी घाघरी काई धोती लाल किनारवाई आदि अनेक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
साथ ही महोत्सव समिति के अध्यक्ष आदित्य मेहरा ने संदेशे आते हैं गाकर महोत्सव में चार चांद लगा दिए उक्त महोत्सव के कार्यक्रम का संचालन कैप्टन दीवान सिंह बल्दिया, जनार्जन उप्रेती व नानू बिष्ट द्वारा किया जा रहा है महोत्सव के संचालन में उपाध्यक्ष अमर सिंह मेहरा, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह महरा ,सचिव पंकज कुमार ,कुंदन सिंह, कुंदन मेहरा महेंद्र सिंह ,केसर सिंह, पवन सिंह धीरज सिंह, आशीष, पृथ्वीराज आदि द्वारा सहयोग किया जा रहा है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com