मोटाहल्दू में मंगलवार को खुली मीट की दुकानें, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध-कार्रवाई की मांग

मोटाहल्दू (नैनीताल)। स्थानीय बाजार में मंगलवार को भी मीट की दुकानों के खुले रहने को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि पूरे प्रदेश में परंपरा और धार्मिक आस्था के सम्मान में मंगलवार के दिन मीट की दुकानें बंद रखी जाती हैं, लेकिन मोटाहल्दू में खुलेआम इस परंपरा का उल्लंघन किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मोटाहल्दू में मीट की दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुली देखी गई। इस पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने कड़ा रोष व्यक्त किया। उनका कहना है कि यह आस्था से जुड़ा विषय है और मंगलवार को मांसाहार का विक्रय हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।
संगठन के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि आने वाले मंगलवार को भी मीट की दुकानें खुलीं तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में धार्मिक परंपराओं का सम्मान बनाए रखने के लिए मंगलवार के दिन सभी मीट की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए जाएं और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन से इस मामले पर संज्ञान लेने की मांग की है, ताकि क्षेत्र में शांति और सामाजिक सौहार्द बना रहे। फिलहाल, मामले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com