जिला बार में अधिवक्ताओ की बैठक- कई मामलों पर बनी सहमति-

खबर शेयर करें

अधिवक्ताओ ने की कार्यकारणी के कार्यो की सराहना-

नैनीताल। जिला बार मे अधिवक्ताओं द्वारा सोमवार को एक बैठक आहूत की गयी जीसमे चैम्बर निर्माण सहित अन्य मामलों में फैसले लिये गये अध्य्क्ष नीरज साह द्वारा विभिन्न मदो में चैम्बर निर्माण के लिये अभी तक प्राप्त धनराशि की जानकारी व आय व्यय विवरण दिया गया वही सचिव दीपक रुबाली ने कहा कि अध्य्क्ष नीरज साह व वर्तमान कार्यकारणी के नेतृत्व में चैम्बर निर्माण कराया जा रहा है जो अभूतपूर्व है वही अन्य अधिवक्ताओं द्वारा भी कार्यकारणी के कार्यो की सराहना की गयी कहा कि दशकों बाद अब जाकर चैम्बर निर्माण किया जा रहा है अभी तक अधिवक्ता न्यायालय परिसर में टिन शेड के नीचे जैसे तैसे अपना काम चला रहे थे जिससे अधिवक्ताओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था वही सचिव ने बताया कि सांसद अजय भट्ट ने भी चैम्बर निर्माण में सहयोग की बात कही है कहा कि बार द्वारा सांसद अजय भट्ट को आमन्त्रण दिया गया है जिसको उन्होंने स्वीकार करते हुवे जल्द आने की बात कही।बताया कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल बार काउंसिल के अधिकारीयों से भी मुलाकात करेगा।

इस दौरान अध्य्क्ष नीरज साह सचिव दीपक रुबाली संजय सुयाल तरुण चंद्रा उमेश कांडपाल किरन आर्य पंकज बोरा शिवांशु जोशी राजेश त्रिपाठी वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार पाठक डीके मुनगली,राम सिंह रौतेला पूजा साह ओमकार गोस्वामी,अरुण बिष्ट, मनीष जोशी, मनीष बिष्ट हरीश भट्ट, कैलाश बल्यूटिया, प्रदीप परगाई दीपक तिवारी, अखिल साह ,संजय त्रिपाठी ,यशवंत सिंह बिष्ट पंकज कुलौरा, पुलक अग्रवाल बीके सांगुड़ी, अनिल बिष्ट,राजेश चंदोला, फैजल साह प्रमोद कुमार,पंकज बिष्ट,नीरज निर्मल,दिनेश, दीपक दानु,सुभाष जोशी शंकर चौहान, नवीन पंत,पवन सिंह अशोक मौलखी,रवि आर्य भुवन जोशी,पूरन जोशी,मो. दानिश, प्रमोद कुमार ,मुकेश कुमार,सुंदर मेहरा,कमलेश बिष्ट संतोष आगरी, राजेन्द्र असवाल नीलेश भट्ट मो अनीस सरिता बिष्ट मुन्नी आर्य आदि ने मौजूद रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बरा में फंदे पर लटका मिला युवक का शव

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119