एसएसजे में विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की बैठक-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 21 मार्च : सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो0 नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता और परीक्षा समिति के सदस्यों की उपस्थिति में परीक्षा समिति की बैठक विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए। परीक्षा समिति के समक्ष विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 सुशील कुमार जोशी ने बैठक का कार्यवृत्त प्रस्तुत किया।


अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थापित ग्रीन ऑडिट विभाग, हरेला पीठ आदि के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्यों का संचालन किया जा रहा है। ग्रीन ऑडिट प्रभाग द्वारा विश्वविद्यालयपरिसर को हरित बनाने, वर्षा जल संग्रहन आदि कार्यों के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी के सहयोग दिये जाने पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने बैठक में विभिन्न विषयों पर बात रखी। उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा रहा है। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन, दोनों ही मोड में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है। बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिये गये। स्नातक वार्षिक पद्धति के प्रथम वर्ष के छात्रों तथा व्यवसायिक शिक्षा अध्ययन केन्द्र के अंतर्गत संचालित पाठयक्रमों के सभी सेमेस्टर के छात्रों की सुधार परीक्षा/बेक परीक्षा के आयोजन का निर्णय लिया गया। सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच हेतु सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोडा तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिथौरागढ को केन्द्रीय जांच केन्द्र बनाए जाने तथा परीक्षा पूर्ण होने के 1 माह के भीतर परीक्षाफल घोषित करने, स्नातक प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की सेमेस्टर परीक्षाओं के पूर्ण होते ही 15 दिनों के भीतर आगामी सेमेस्टर की कक्षाएं प्रारंभ करने, विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों और छात्रों के मध्य शैक्षिक सत्र नियमन हेतु सामंजस्य स्थापित करने पर सहमति बनी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बड़े भाई ने छोटे भाई की दुकान में जाकर चाकू से गला रेता, -दिन दहाड़े हुई हत्या से दशहत

परीक्षा समिति की बैठक में प्रो0 एस0के0जोशी (परीक्षा नियंत्रक), प्रो0 जगत सिंह बिष्ट (निदेशक, शोध एवं प्रसार), श्री हेमेंद्र प्रकाश गंगवार (वित्त अधिकारी), डॉ0 मुकेश सामंत, सहायक परीक्षा नियंत्रक, डॉ0भाष्कर चौधरी, सहायक परीखा नियंत्रक, प्रो0 शेखर चंद्र जोशी, अधिष्ठाता शैक्षिक, प्रो0 जी0सी0साह, अधिष्ठाता परीक्षा, प्रो0 प्रवीण सिंह बिष्ट, अधिष्ठाता प्रशासन, प्रो0 जया उप्रेती संकायाध्यक्ष, विज्ञान), प्रो0 के0सी0जोशी (संकायाध्यक्ष, वाणिच्य), प्रो0 ए0के0पंत (संकायाध्यक्ष, विधि), प्रो0 भीमा मनराल (संकायाध्यक्ष, शिक्षा), प्रो0 सोनू द्विवेदी (संकायाध्यक्ष, दृश्यकला), डॉ0 अर्चना त्रिपाठी (रा0स्ना0महा0लोहाघाट), डॉ0 रूचिर जोशी (रा0स्ना0 महा0 लोहाघाट), डॉ0 रंजना शाह (रा0 स्ना0 महा0बागेश्वर), डॉ0 बी0पी0पांडे (रा0स्ना0 महा0 पिथौरागढ़), श्री विपिन जोशी (निजी सचिव), श्री विनीत कांण्डपाल, डॉ0 राजेश राठौर, डॉ0ललित चंद्र जोशी (विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी),सुरेश बघरी आदि शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119