थानाध्यक्ष दन्यां ने नव सृजित चौकी जागेश्वर क्षेत्र की जनता व पनुवानौला में टैक्सी यूनियन व व्यापार मंडल के साथ की मीटिंग

खबर शेयर करें

–कानून एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में चर्चा कर उत्तराखंड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साइबर क्राइम व पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर किया जागरूक

—नई पुलिस चौकी स्थापित होने पर क्षेत्रीय जनता ने जताई खुशी

दन्यां:   थाना दन्या के नव नियुक्त थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह द्वारा थाने पर नियुक्त स्टॉफ की मीटिंग ली गई।

इसके बाद नव सृजित चौकी जागेश्वर क्षेत्रातर्गत 02 गांवों में भ्रमण कर जनमानस के साथ मीटिंग आयोजित कर कानून व्यवस्था व यातायात संचालन के संबंध में चर्चा कर विचार विमर्श किया गया तथा सहयोग की अपील की गई . उपस्थिति लोगों द्वारा नई पुलिस चौकी स्थापित होने पर खुशी जताते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। उपस्थित जनों को उत्तराखंड पुलिस एप,गौराशक्ति ,साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया और उत्तराखंड पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई साथ ही सभी को अपने मकान में किराएदार रखने से पूर्व किराएदार का अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन कराने हेतु कहा गया। किसी भी प्रकार की शिकायत/समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने पुलिस द्वारा हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।


थानाध्यक्ष दन्या ने जागेश्वर चौकी क्षेत्र पनुवानौला में टैक्सी यूनियन व व्यापार मंडल के साथ मीटिंग कर यातायात के संबंध में आने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु चर्चा की गई। बैठक में ग्राम प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यापारियों और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने भाग लिया.

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119