विधायक डॉ. बिष्ट ने खनन रॉयल्टी कम करने, सूखी नदी, नंधौर और बिंदुखत्ता क्षेत्र में भू-कटाव आदि समस्याओं का सीएम को सौंपा ज्ञापन, बाढ़ सुरक्षा को पौने दो करोड़ स्वीकृत

खबर शेयर करें

देहरादून। विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर खनन रॉयल्टी कम करने तथा सूखी नदी, नंधौर और बिंदुखत्ता क्षेत्र में भू-कटाव कर रही गौला नदी में पौने दो करोड़ रुपए की लागत से बाढ़ सुरक्षा योजना के तहत किए जाने वाले कार्य के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिस पर धन आवंटन के लिए मुख्यमंत्री ने वित्त सचिव मीनाक्षी सुंदरम को निर्देश दिए है।


देहरादून स्थित सचिवालय में विधायक डॉ. बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि नंदौर एवं गौला नदी की खनन रॉयल्टी कम नहीं होने के चलते हजारों खनन व्यवसायियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा अधिक रॉयल्टी होने के चलते अक्टूबर माह में खुलने वाली गौला एवं नंदौर नदी जनवरी माह में भी नहीं खुल पाई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  धूमधाम से मनाया सातू आठू एवं जन्माष्टमी का पर्व

उन्होंने कहा कि अभिलंब एक प्रदेश एक रॉयल्टी नियम लागू करते हुए खनन व्यवसायियों को राहत प्रदान की जाए। इसके अलावा विधायक डॉ. बिष्ट ने कहा कि गौलापार, चोरगलिया एवं बिंदुखत्ता क्षेत्र में सूखी नदी नंदौर एवं गौला नदी जबरदस्त भू-कटाव कर रही है, जिसके लिए व्यापक इंतजाम करने आवश्यक हैं। मुख्यमंत्री ने उक्त क्षेत्रों के लिए चलाई जाने वाली बाढ़ सुरक्षा योजना के तहत पौने दो करोड़ रुपए स्वीकृत करते हुए वित्त सचिव मीनाक्षी सुंदरम को अविलंब धन आवंटित करने के निर्देश दिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119