पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह जन मुद्दों को लेकर उपजिलाधिकारी सल्ट के माध्यम से सीएम को भेजा ज्ञापन

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण। तहसील सल्ट में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत के नेतृत्व में किया गया, जिसमें उपजिला अधिकारी सल्ट डा0 गौरव पांडे के माध्यम से पदेश के मुख्यमत्री को ज्ञापन सौंपा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत ने कहा की भाजपा सरकार ने देश के अंदर सभी चीजों की महंगाई बेहतहा बृद्धि कर दी है। आज महंगाई से आम आदमी की कमर तोड़ दी है। वहीं कांग्रेस सरकार ने मनरेगा में काम करने वाले लोगो को जो मजदूरी दी है, उसे भाजपा सरकार ने उस मजदूर के बारे में कभी नहीं सोचा कि आखिर इतनी महंगाई में उस मजदूर का चूल्हा कैसे जलेगा, उसका परिवार कैसे अपनी आजीविका चला पायेगा। माननीय मुख्यमंत्री और प्रधान मंत्री जी से निवेदन करते हैं कि आप खुद सोचे की आखिर दो सौ तेरहा रूपये में कैसे जीवन यापन कर पायेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रोडवेज बस में पुलिसकर्मी की पत्नी के लाखों के गहने चोरी

हमारी सरकार ने यूकेएसएसएस में सिर्फ और सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने के लिए मात्र कुछ लोगो को जेल भेजा, और एक -एक करके सभी को बेल कर दिया, जिसे जनता का न्याय पालिका से भी भरोसा उड़ रहा है कि आखिर ये सब कैसे हो रहा है। यदि उन लोगों को बेल नही मिलती तो पुनः पटवारी परीक्षा में पेपर लीक नही होता,जिसे सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है। वहीं आज जगदीश और अंकिता हत्या कांड में भी सरकार मौन है, आज तक दोनो परिवारों को न्याय नहीं मिला। वही सल्ट के सड़को के खस्ता हाल से डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों की पोल खुल चुकी है। उत्तराखंड सरकार सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, और भ्रष्टाचार चार करने वाले लोगो को बचाने के लिए काम कर रही है, और जनता को सिर्फ लूटने के अलावा कोई काम नहीं कर रही है। इस मौके पर कांग्रेस के सैनिक प्रकोष्ट के पदेश महा सचिव घन्नानाद शर्मा, त्रिभुवन सिंह आदि मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119