गंगोलीहाट जीआईसी के पास लगा गंदगी का अंबार-
गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल
राहगीरों टैक्सी चालकों वह स्थानीय लोगों को दुर्गंध का शिकार होना पड़ा रहा है-
नगर पंचायत के प्रभारी अधिशासी अधिकारी कहते हैं कूड़ा डालने के लिए जगह नहीं-
एक तरफ केंद्र सरकार ने पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान जोर-शोर से चला रखा है वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान को अपनी सरकार की प्राथमिकता समय-समय पर बोलते आए हैं लेकिन गंगोलीहाट नगर पंचायत का स्वच्छता से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है । जबकि सरकार द्वारा सफाई के लिए अच्छा खासा बजट नगर पंचायत को दिया जाता है । इधर चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने गंगोलीहाट को नगर पालिका बनाने की घोषणा भी की थी जो फिलहाल अभी तक नगरपालिका तो नहीं बन पाया है लेकिन नगर पंचायत गंगोलीहाट के द्वारा अटल आदर्श श्री महाकाली राजकीय इंटर कॉलेज व टैक्सी स्टैंड के निकट नेशनल हाईवे के किनारे गंगोलीहाट नगर क्षेत्र की गंदगी को डाला जा रहा है।
जिस पर पशु व कौवे मर्डर आते रहते हैं गंदगी का हाल यह है कि उक्त गंदगी की बदबू से निकट के टैक्सी स्टैंड व दुकानदारों को कभी भी भयंकर बीमारी से दो चार होना पड़ सकता है। इधर टैक्सी मालिक मुकेश रावल, देवराज साह, नवीन पंत व हेम पंडा कहते हैं कि टैक्सी स्टैंड में दिन भर यात्रियों व वाहन चालकों को मुंह में कपड़ा लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है उन्होंने कहा है कि नगर पंचायत गंगोलीहाट को उक्त सार्वजनिक जगह से कूड़ा तुरंत हटाना चाहिए । टैक्सी स्टैंड के निकट का उक्त कूड़ा हाट पंचायत के जंगल में भी पसरा पड़ा है जिससे हरे पेड़ों के लिए खतरा बना हुआ है । बताते चलें कि सोमवार से अटल आदर्श श्री महाकाल इंटर कॉलेज की कक्षा 10 से 12 तक की कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी उक्त गंदगी से विद्यालय के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को भी जूझना पड़ेगा । इधर इस संपूर्ण मामले पर जब नगर पंचायत के प्रभारी सुरेश प्रसाद से पूछा तो उनका कहना है की गंगोलीहाट नगर पंचायत के पास गंदगी को फेंकने के लिए जगह नहीं है और उनके द्वारा सफाई नायक को उक्त जगह से कूड़ा हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
फोटो – अटल आदर्श श्री महाकाली इंटर कॉलेज के पास सड़क किनारे पसरी गंदगी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com