कश्मीर से लौटे प्रवासी मजदूर की बेरीनाग में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बेरीनाग (पिथौरागढ़)। बेरीनाग तहसील मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर नागिला गांव निवासी 46 वर्षीय बसंत जोशी पुत्र जयदत्त जोशी की सोमवार सुबह बेरीनाग बैंक चौराहे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बसंत जोशी अपने गांव के साथियों के साथ रोजगार के लिए कश्मीर गए थे, जहां वे सेब तोड़ने का काम कर रहे थे। करीब एक महीने तक काम करने के बाद वे रविवार देर शाम हल्द्वानी से टैक्सी जीप द्वारा अपने साथियों के साथ घर लौट रहे थे। सोमवार सुबह करीब 6 बजे जब वे बेरीनाग बैंक चौराहे पर उतरे, तो कुछ देर बाद अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।
आसपास के व्यापारियों और साथियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बसंत को सीएचसी बेरीनाग पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी खष्टी जोशी और परिजन बेसुध हैं। बताया जा रहा है कि बसंत जोशी मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। कश्मीर में एक महीने की मेहनत के बाद घर पहुंचने से मात्र 20 किलोमीटर पहले उनकी मौत हो गई। कोतवाली बेरीनाग के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरीश कोरंगा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

ग्राफिक एरा भीमताल के एनएसएस स्वयंसेवक आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के लिए चयनित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल जागेश्वर धाम पर रहेंगे