किराने की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान खाक
रानीखेत। नगर से लगे एक किराने की एक दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे दुकान जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने मशक्कत कर आग को काबू किया।
खनिया ग्राम सभा स्थित राजेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र नारायण सिंह बिष्ट की किराना की दुकान में भीषण आग लग गई। सीसीटीवी कैमरे में एक नकाबपोश दिखाई पड़ रहा है, जो दुकान के पास ही दिख रहा है। शक की सुई इसी नकाबपोश पर टिक रही है। विकराल आग में दुकान में रखा सारा सामान खाक हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना की सूचना के बाद अग्निशमन की टीम विलम्ब से पहुंची। दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू तो पाया, लेकिन शटर में आ रहे करंट के कारण शटर को तोडऩा मुश्किल हो गया। जिस कारण भीतर का सारा ही सामान जलकर खाक हो गया।
इधर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाली, जिसमें एक नकाबपोश रात्रि करीब साढ़े तीन बजे दुकान के पास मंडराता दिख रहा है, जो पहले दुकान स्वामी के वाहन पर टार्च की रोशनी डालता है, फिर उत्तर दिशा में थोड़ा आगे जाकर पुन: वापस आता है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसने संभवत: कैमरे को दूसरी ओर मोड़ दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com