मंत्री चुफाल ने किया अस्कोट-दयाकोट मोटर रोड का शुभारम्भ-

खबर शेयर करें

अस्कोट : महेश पाल

उत्तराखण्ड सरकार मे कैबिनट मंत्री विशन सिह चुफाल ने विधायक निधि से स्वीकृत अस्कोट से दयाकोट मोटर मार्ग का शुभारम्भ किया। सड़क बनने से दयाकोट, गैराड़, ब्यालछीड़ा के ग्रामीणों को सीधे लाभ मिलेगा।इस क्षेत्र के ग्रामीणों को पहले दैनिक जरुरत के सामान के लिऐ भी अस्कोट तक 6किमी.पैदल सफर करना पड़ता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन ना करने पर मुखानी थाने की दरोगा कोरंगा को अवमानना नोटिस किया जारी

सड़क सुभारम्भ के अवसर पर ग्रामीणों ने पूजा अर्चना की और चुफाल ने फीता काट शुभारम्भ किया।
चुफाल ने कहा कि गांव के विकास के लिऐ मोटर सड़क से संम्पर्क होना जरुरी है।सरकार का लक्ष्य है 2024 तक हर गांव को सड़क से जौड़ा जाये। देवल के ग्राम प्रधान आशा पाल,जिलापंचायत सदस्य विनिता पाल ने ग्रामीणो के साथ मंत्री का आभार ब्यक्त किया।
चुफाल ने गांव मे जनसभा कर सरकार की योजनाओ के बारे मे बताया। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री महिमन कन्याल,प्रकाश पाल,ललित लुण्ठी,अनूप लुण्ठी,मनोज लुण्ठी आदि लोग मौजूद रहे और कई लोगो ने भाजपा की सदस्यता भी ली।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119