प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का स्याल्दे विकासखंड के आगमन पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का स्याल्दे विकासखंड के आगमन पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। मंत्री ने दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याल्दे व देघाट का निरीक्षण किया सर्वप्रथम स्वास्थ्य केंद्र स्याल्दे का निरीक्षण किया गया,जिसमें अस्पताल में आवश्यकताएं और डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत की और जरूरी सामान व दवाइयां देने को कहा,उसके बाद स्याल्दे ब्लॉक में जिला सहकारी लि० बैंक अल्मोड़ा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला सहकारी बैंक द्वारा एटीएम वैन का शुभारंभ किया, यह गाड़ी क्षेत्र में जाकर बैंकों की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सड़क पार करते व्यापारी को स्कूटी ने मारी टक्कर, अस्पताल में मौत

कैविनैट मंत्री धन सिंह रावत,विधायक महेश जीना और साथ ही राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष मातवर सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया। इसके पश्चात शहीद स्मारक देघाट में पार्टी का एक कार्यक्रम भी हुआ जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट मैं हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया जिसमें डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक बैठक की और हॉस्पिटल की जरूरतों के बारे में जाना और साथ ही हॉस्पिटल में सभी प्रकार की मशीनें और टेक्नीशियन ,दवाइयों को मुफ्त में देने को कहा इस साथ ही हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन भी हुआ । इस निरीक्षण कार्यक्रम में उपस्थित मंडल अध्यक्ष पुरन रजवार ,महामंत्री कुंदनलाल ,अनुसूचित मोर्चा महामंत्री हरिराम आर्य ,महेश लाल, सुरज मेहरा, दीवान सिंह आदि कार्यकर्ता गण अधिकारी व एकेश्वर जिले के प्रमुख, आशा कार्यकर्ताएं, पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119