छह माह से लापता महिला मानेसर गुड़गांव से बरामद

अल्मोड़ा। सोमेश्वर पुलिस ने छह माह से लापता महिला को मानेसर गुड़गांव, हरियाणा से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पति ने 2 मार्च 2025 को दर्ज कराई थी। पति ने बताया था कि 25 फरवरी को उसकी पत्नी घर से कहीं चली गई थी और वापस नहीं लौटी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने गुमशुदा महिला की तलाश और बरामदगी के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोमेश्वर मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार सुरागरसी और पतारसी की।
अंततः 14 सितंबर को महिला को मानेसर गुड़गांव से सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने दंपत्ति की आवश्यक काउंसलिंग कर महिला को उसके पति के सुपुर्द किया। महिला के पति ने पूरी टीम का आभार जताया। बरामदगी अभियान में उपनिरीक्षक प्रेम सिंह खोलिया, कांस्टेबल नीरज मेहरा और महिला कांस्टेबल आशा कौशल शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com