डीडीहाट में महिला की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

डीडीहाट में एक महिला की भूस्खलन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।पांच घंटे चले रेस्क्यू अभियान के बाद महिला के शव को मलबे से निकाला गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 7 बजे डीडीहाट के लोहार गांव में एक आवसीय मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया।

हादसे में मंजू गैड़ा उम्र 50 वर्ष पत्नी स्व.जगदीश सिंह गैडा की मलबे में दबने से मौत हो गई।भूस्खलन की जानकारी मिलने के बाद मौके पर  जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, एसएसबी तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल रेस्क्यू कार्य आरंभ किया गया।जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने घटनास्थल पर पहुच कर पीडित परिवार से भेंट कर ढांढस बधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शादी का बहाना बनाकर नाबालिग को भगाने वाले दो युवक गिरफ्तार

इस दौरान उन्होंने राहत कार्यो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।रेस्क्यू के दौरान दिन में लगभग 12 बजे के करीब मृतका मंजू गैड़ा का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।रेस्क्यू टीम ने इस दौरान एक मृत गांय,एक मृत बकरी के साथ दो जीवित बकरियों को भी बाहर निकाला।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी में “वन्दे मातरम् 150 वर्ष” का भव्य आयोजन -हजारों विद्यार्थियों ने किया सामूहिक गान

प्रत्यदर्शियों के बताया कि बहार आई मृतका मंजू गैड़ा ने मालवा आता देख अपने पशुओं को बचाने के लिए दोबारा से मकान में प्रवेश बधे पशुओं को खोलने का प्रयास किया।इसी दौरान पहाड़ी से भारी मात्रा में आए मलवे ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। जिलाधिकारी ने राहत एवं बचाव कार्य में शामिल सभी एजेंसियों के उत्कृष्ट समन्वय व त्वरित कार्रवाई की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जागेश्वर मास्टर प्लान की प्रगति पर जिलाधिकारी ने की समीक्षा -गुणवत्ता और समयबद्धता पर दिया विशेष जोर

साथ ही उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की इस कार्य में सक्रिय भागीदारी की भी विशेष प्रशंसा की और धन्यवाद दिया।इस दौरान उपजिलाधिकारी डीडीहाट खुशबू पाण्डेय, तहसीलदार पिंकी आर्या, नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119