बागेश्वर में स्कूल जा रही छात्रा को बंदर ने काटा

खबर शेयर करें

बागेश्वर। जिले में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। बागेश्वर में स्कूल जा रही चौरासी निवासी आठ वर्षीय देविका असवाल पर बंदर ने हमला कर घायल कर दिया है। घायलावस्था में छात्रा को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया गया है।

इधर छात्रा के परिजनों ने बताया की देविका अपने भाई के साथ स्कूल जा रही थी, तभी सामने से बंदर ने उनपर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गई। बंदर लगातार लोगों और स्कूली बच्चों पर हमले कर रहे हैं। उन्होंने बंदरों से निजात दिलाने की मांग वन विभाग से की है। छात्रा का उपचार कर रही डॉक्टर साक्षी ने बताया कि छात्रा के सिर में बंदर ने काटा था। उपचार कर घर भेज दिया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  11 लाख भारतीय मुद्रा के साथ भारतीय अंतर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा से नेपाली नागरिक गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119