पुलिस आरक्षी भर्ती को लेकर 17 हजार से अधिक लोगों ने किया आवेदन-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा 13 मई । जनपद में आगामी 15 मई से शुरु हो रही पुलिस आरक्षी भर्ती को लेकर पुलिस विभाग ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में पुरुष वर्ग के कुल 11,284 एवं महिला वर्ग के 6178 अभ्यर्थी कुल 17,462 अभ्यर्थियों द्वारा जनपद से आवेदन किया गया है। पुलिस ने भर्ती परीक्षा में शामिल होनें वाले अभ्यर्थियों से दो पासपोर्ट साईज के रंगीन फोटोग्राफ, फोटो युक्त पहचान-पत्र, शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षा केन्द्र में परिवारजनों एवं मित्रों को साथ नहीं लाने, हाईस्कूल सर्टिफिकेट, पर्वतीय क्षेत्र का प्रमाण पत्र, जाति व स्थायी प्रमाण-पत्र की मूल व छायाप्रति, होमगार्डस वर्ग के अभ्यर्थी जिला कमाण्डेंट होमगार्ड से निगृत नियुक्त सम्बन्धी प्रमाण पत्र की मूल एवं छायाप्रति साथ में लाने को कहा हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बिग ब्रेकिंग...सड़क किनारे खड़ी कार में मिला महिला-पुरूष का शव, कार में मृत अवस्था में बैठे मिले

साथ ही सभी अभ्यर्थी को शारीरिक परीक्षा के लिए पुलिस लाईन अल्मोड़ा ग्राउंड में प्रातः 06.30 बजे पंजीकरण हेतु उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के जिस स्तर पर अनुत्तीर्ण व असफल होगा व उसी स्तर पर चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी को अपनी शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षा के सम्बन्ध में कोई आपत्ति हो तो व उसी दिन परीक्षा केन्द्र प्रभारी के समक्ष अपना पक्ष रख सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119