हुक्का बार क्लब में नशा करते आधा दर्जन से अधिक युवक-युवतियां पकड़ी…पुलिस ने हिदायत देकर किया परिजनों के सुपुर्द
काशीपुर। पुलिस ने क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट व हुक्का बार में छापेमारी करके आधा दर्जन से अधिक युवक और युवतियों को हिरासत में लिया। बाद में सभी को हिदायत देते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने अवैध रूप से ठेलों आदि पर शराब का सेवन कर रहे कई लोगों के भी पुलिस एक्ट में चालान किये। पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह के आदेशानुसार अलग-अलग होटल व रेस्टोरेंट एवं हुक्का बार में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार की देर शाम गिरीताल रोड स्थित हुक्का बार एवं बार में छापेमारी की। जहां पर भारी संख्या में युवक व युवतियां नशा कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने मौके से कई युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया तथा कोतवाली ले आई। पुलिस द्वारा सूचना देने पर परिजनों की भारी भीड़ कोतवाली में एकत्रित हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बार में युवक-युवतियां बैठकर अनैतिक कार्य को अंजाम देते हैं। जिस पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया।
वहीं कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने रेस्टोरेंटे और हुक्का बार की चेकिंग के दौरान मालिकों के पांच हजार रुपये का चालान किया। पुलिस ने नाबालिक बच्चों को आवश्यक हिदायत देकर मां-बाप के सुपुर्द किया गया। रामनगर रोड पर कुछ रेस्टोरेंट्स द्वारा चिकन एवं कबाब आदि की बिक्री रोड पर खड़े वाहनों के अंदर शराब पीते हुए व्यक्तियों को भी कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान पुलिस ने कुल 15-20 नाबालिक बच्चों को आवश्यक हिदायत देकर मां-बाप के सुपुर्द किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com