बागेश्वर -जंगली मशरूम खाने से सास की मौत, बहू गंभीर घायल

बागेश्वर। कपकोट के कुंवारी गांव में जंगली मशरूम खाने से सास की मौत हो गई, जबकि बहु की हालत गंभीर बनी हुई है।
रविवार को जंगली मशरूम खाने से बुजुर्ग महिला धनुली देवी की मौत हो गई, जबकि मशरूम का असर बहु कविता देवी पर भी बना हुआ है। कुंवारी के पूर्व ग्राम प्रधान केसर सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह धनुली देवी पत्नी स्व.धरम राम तथा उसकी बहू कविता ने नाश्ते में जंगली मशरूम की सब्जी और रोटी खा ली। परिवार के अन्य सदस्य दूसरे घर में थे। खाना खाने के बाद दोनों को उल्टियां होने लगीं। इसके कुछ देर बाद ही सास की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि विलुप के पास सड़क बंद है। वहां से गांव तक की पैदल यात्रा 12 किमी है। गांव में लोगों की संख्या भी बहुत कम है। लगातार बारिश हो रही है। इस कारण शाम पांच बजे तक भी पीड़िता को डॉक्टर के पास नहीं ले जाया जा सका। जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही कविता के चार छोटे बच्चे हैं, पति गांव में ही मजदूरी का काम करता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com